रांची न्यूज़

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने पदयात्रा कर मांगा समर्थन, टाना भगतों से भी मिली

रांची लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि 2014 में जुमलों के सहारे सत्ता में आई मोदी सरकार 10 वर्ष के शासनकाल में देश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी दिया है. यशस्विनी ने मंगलवार को कांके क्षेत्र के कई हिस्सों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर विषय पर बातें तो करते हैं, पर गरीबों की परेशानी और महंगाई पर कोई बात नहीं करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के हाथों को मजबूत बनाएं.

जनता मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान : सुबोधकांत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो गई है.उन्होंने लोगों से अपील किया कि महंगाई व बेरोजगारी से मुक्ति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को हाथ छाप पर वोट देकर विजय बनाएं और इंडिया गठबंधन के हाथों को मजबूत करें.

जनसंपर्क अभियान यहां चला

यशस्विनी सहायने कांके, ठाकुरगांव, सिदरोल, बुढ़मू, चकमे, यूमेडंडा, सारले, महुआखुरा, सुमो, बमने, राय, जतराताड़, चूरी होचर, खलारी, जी टाइप, लपरा, नवाडीह, धमधमिया, करकट्टा, बड़कीटाड़, जेहलीटाड़, केडी एरिया, मोहन नगर, डकरा मार्केट, चूरी और राय आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क व पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर सुश्री सहाय ने विभिन्न स्थानों पर कार्यलय का उद्घाटन किया, लोगों से मतदान की अपील की.

यशस्विनी ने टाना भगतों से लिया आशीर्वाद

संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बुढ़मू, ठाकुरगांव,उमेडंडा में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ठाकुरगांव के सिदरोल में टाना भगत गांव में टाना भगतों से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button