अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले अरबपति एलन मस्क एक एलान कर सुर्खियों में आ गए हैं.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने एलान किया है कि पांच नवंबर को चुनाव होने तक हर रोज़ वो सात स्विंग स्टेट्स के किसी एक रजिस्टर्ड वोटर को दस लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये देंगे.
इस स्कीम के तहत विजेता का चुनाव उन लोगों में से होगा जो डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क के ‘अमेरिका PAC’ नाम के ग्रुप की याचिका पर दस्तख़्त करेंगे. इसमें दस्तख़त के लिए रजिस्टर्ड वोटर होना ज़रूरी है.
पेंसिलवेनिया में मस्क ऐसा करने वालों को 100 डॉलर दे रहे हैं और किसी और को रेफ़र करने पर 100 डॉलर अलग से दिए जा रहे हैं. बाकी स्विंग स्टेट्स में किसी और को रेफ़र करने पर 47 डॉलर दिए जा रहे हैं.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वोटर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करने का ये तरीक़ा अवैध है. पेंसिलवेनिया में डेमोक्रैटिक पार्टी के गवर्नर जोश शापीरो ने इस योजना को चिंताजनक बताते हुए इसकी जांच की मांग की है.