पहले कनाडा पर ज़्यादा टैरिफ़ के एलान के बाद ट्रंप से मिलने पहुंचे जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फ्लोरिडा पहुंच चुके हैं.
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
कनाडाई मीडिया ने यह रिपोर्ट किया है कि ट्रूडो शुक्रवार शाम को फ्लोरिडा के पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कर चुके हैं. जहां से वह ट्रंप से मिलने उनके घर यानी मार-ए-लागो एस्टेट जाएंगे.
इस हफ़्ते की शुरुआत में दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी, जब ट्रंप ने घोषणा की थी कि जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद वे मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर ज़्यादा टैरिफ लगाएंगे.
ट्रूडो की इस यात्रा पर ना ही ट्रंप की टीम ने कोई जवाब दिया है और ना ही ट्रूडो के कार्यालय ने कोई जानकारी दी है.
यह यात्रा ट्रूडो के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सूची में शामिल नहीं थी. सूत्रों से यह पता चला है कि दोनों नेता साथ में डिनर करेंगे.