पीएम ने गुरुद्वारा पटना साहिब में मत्था टेका, हाजीपुर में मोदी की चुनावी सभा जारी
Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को पटना के पुराने शहर क्षेत्र स्थित तख्त श्री हरिमंदिर, पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका और देश में अमन चैन की कामना की. इतना ही नहीं उन्होंने गुरुद्वारा पटना साहिब में ‘सेवा’ भी की. साथ ही नरेंद्र मोदी पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आये. इस दौरान पीएम मोदी पंजाबी लुक में सिर पर पगड़ी बांधे नजर आये. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने उपहार स्वरूप पीएम मोदी को सरोपा सौंपा.
हाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन के बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वो हाजीपुर के लिए रवाना हो गये. यहां वो लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी सभा में जनता से चिराग को वोट देने की अपील करेंगे. हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और सारण में 1में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और राजग उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
सिखों के पांच तख्तों में से एक है पटना साहिब
बता दें कि तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है. गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था. सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था. उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताये थे.