मणिपुर के बिगड़ते हालात पर कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की अपील
पिछले 18 महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की है.
उन्होंने लिखा है, “पिछले 18 महीनों से मणिपुर में जारी संकट में 300 से अधिक लोगों की जान चली गई है जिनमें महिलाएं, बच्चे और नवजात तक शामिल हैं. इस संकट की वजह से राज्य में लाखों लोग बेघर हो गए हैं और राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में बताया है कि मणिपुर में महंगाई बढ़ गई है. हिंसा ने राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है और इससे लोगों के जीवन पर भी असर हुआ है.
उन्होंने लिखा, “हिंसा की वजह से मणिपुर के लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. बिजनेस बंद हो गए है, नौकरियां चली गई हैं, नौकरीपेशा लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं, खाने-पीने की बुनियादी चीज़ों, दवाइयों और ज़रूरी सामान की कमी हो गई है, मई 2023 से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.”
“केंद्र सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार दोनों पिछले 18 महीनों से मणिपुर में शांति और स्थिरता को बहाल करने में असफल रहे हैं, राज्य के लोगों का दोनों सरकारों से विश्वास उठ गया है.”
16 नवंबर 2024 को मणिपुर में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में इंफ़ाल घाटी में कई विधायकों और मंत्रियों के घरों पर भी हमले हुए थे और कई वाहनों में आग लगा दी गई थी.