यूपी: पत्रकारों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है?
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में दो पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला सुर्खियों में है.
घटना 27 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
स्थानीय पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा का आरोप है कि स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता पवन अनुरागी ने उनके साथ मारपीट की और उनके साथियों ने इसका वीडियो वायरल किया.
वायरल वीडियो में अमित द्विवेदी नग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग उनकी पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं.
अमित द्विवेदी की शिकायत पर 28 अक्टूबर को एफ़आईआर दर्ज की गई, जबकि दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस एफ़आईआर दर्ज कराई है.
यह घटना जरिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां के थानाध्यक्ष का कहना है कि बयान दर्ज करने के लिए पत्रकारों को बुलाया जा रहा है, लेकिन वे अब तक नहीं आए हैं.
रिपोर्टिंग की वजह से हुई मारपीट
अमित द्विवेदी ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया है कि कस्बे के हालात पर लगातार रिपोर्टिंग करने के कारण उनके और उनके सहयोगी के साथ यह घटना हुई.
उनका कहना है, “मुझे एक फोन कॉल आया था, जिसमें घटनास्थल पर बुलाया गया. वहां पहुँचने पर दरवाज़ा बंद कर दिया गया और लाइट बुझा दी गई, जिसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई.”
समाजवादी पार्टी ने इस पूरी घटना को पत्रकारों पर अत्याचार बताया है.
जिस नगर पंचायत अध्यक्ष पर यह आरोप लगा है, उनसे संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी.