राजकोट के गेम ज़ोन में आग लगने की घटना पर राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने क्या कहा ?
राजू भार्गव के मुताबिक़ 6 लोगों पर आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 338 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है.राजकोट के गेम ज़ोन में शनिवार शाम आग लगने से 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.पुलिस कमिश्वर राजू भार्गव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”कल शाम को गेम ज़ोन में जो आग लगी है उस मामले में आईपीसी की धारा 304, 308, 336, 338 और 114 के तहत 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.””दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम बाकी चार आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है. हमारी कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द जांच पूरी करके इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाए.”
गुजरात सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन की घोषणा की है. इस पांच सदस्यीय एसआईटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सीआईडी क्राइम के पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी को सौंपी गई है.