रांची न्यूज़
विद्युत महतो और समीर महंती को जनता नहीं चाहती : सौरव विष्णु
सांसद व भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती को जनता नहीं चाहती है. ये दोनों बड़ी पार्टियों के नाम पर पोस्टर की तरह चिपकाये जा रहे हैं. यह बात जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कही. वह गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. आगामी 25 मई को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने करीब 200 किलोमीटर पैदल यात्रा की है. इस क्रम में करीब तीन लाख लोगों से मिले हैं. कोई भी उक्त दोनों प्रत्याशियों को नहीं चाहता है. शहर हो या गांव, इस संसदीय सीट के हर हिस्से में इन दोनों प्रत्याशियों के प्रति लोगों में असंतोष है.