शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कर ली खुदकुशी, बाइक के साथ कुएं में कूदा,
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे ने शादी से कुछ घंटे पहले सुसाइड कर ली। जैसे ही इस घटना के बारे में परिजनों को पता लगा तो पूरे परिवार में मातम पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे ने बाइक के साथ कुएं में छलांग लगाकर सुसाइड की।
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के पुणे से सटे तलेगांव दाभाड़े इलाके में 28 साल के सूरज राजेंद्र रायकर ने सुसाइड कर ली। सूरज की शादी शाम को देहूं गांव इलाके में होने वाली थी लेकिन उसने सुबह सुसाइड कर ली। सूरज ने अपने मामा को बताया भी था कि वह इस शादी से खुश नहीं है।
दरअसल जब सूरज किसी को नहीं मिला तो सूरज के मामा परिवार के अन्य लोगों ने उसकी तलाश की। बाद में उसका शव और मोटरसाइकिल कुएं में मिली। मृतक सूरज पेशे से सिविल कॉन्ट्रैक्टर था। सूरज के अचानक उठाए गए इस कदम से उसके परिजन सदमे में हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, उसी घर में मातम पसरा है।