सीरिया में विद्रोहियों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्ज़ा किया
सीरिया के विद्रोही गुट ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के कई इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित संस्था सीरियन ऑब्सर्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने यह दावा किया है.
एसओएचआर ने शुक्रवार शाम को कहा कि विद्रोहियों ने शहर के आधे से ज़्यादा इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
बीते सालों में विद्रोहियों ने सीरियाई सरकार पर यह सबसे बड़ा हमला किया है. साल 2016 में सेना से बाहर निकाले जाने के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना से पहली बार लड़ने वाले विद्रोही अलेप्पो तक पहुंचे हैं.
इस्लामिस्ट मिलिटेंट समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) से जुड़े एक चैनल में वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शहर के अंदर वाहनों में विद्रोही लड़ाके दिखाई दे रहे हैं.
सरकारी सुरक्षा बलों का कहना है कि बुधवार को एचटीएस और सहयोगी गुटों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अलेप्पो और इदलिब प्रांतों के कई शहरों में अपना नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया है.
साल 2011 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों का सरकार के दमन किए जाने के बाद शुरू हुए गृह युद्ध में अब तक पांच लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.