24 घंटे में 60.80 एमएम बारिश, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट
बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान “मिचौंग” का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार से ही बूंदाबांदी शुरु है. लगातार हो रही बूंदाबांदी से जन-जीवन अस्त-वयस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के जिलों में सबसे ज्यादा जमशेदपुर में ही बारिश हुई है. जमशेदपुर में पिछले 24 घंटों में 60.80 एमएम बारिश हुई जबकि चाईबासा में 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. लगातार हो रही बारिश से तापमान पर भी खासा असर पड़ा है. बारिश से जमशेदपुर के न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में 1.60 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को पूरे राज्य में बारिश होगी वहीं 8 दिसंबर शुक्रवार को कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होगी. चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण तीन दिनों से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मंगलवार को हल्की बारिश होने के बाद बुधवार से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के करवट लेने के साथ ही क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आसमान से बादल हटते ही ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. वहीं चक्रवाती तूफान के साथ ही क्षेत्र में बिजली की हालत भी खस्ता हो गई है. बारिश के बीच लंबे समय तक बिजली गुल रह रही है. ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामपना करना पड़ रहा है.