भारत

‘आतंक की आपूर्ति करने वाला देश आटे के लिए संघर्ष कर रहा’ पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर हमला।- India TV Hindi
पीएम मोदी का पाकिस्तान पर हमला।

भारत में इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 का सीजन चल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार अपने कार्यों की पीठ थपथपा रही है। वहीं, भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान बीते कई सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब पीएम मोदी ने भी चुनावी रैली से पाकिस्तान पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो देश आतंक की आपूर्ति करता था वह इन दिनों आटे के लिए संघर्ष कर रहा है।

पाकिस्तान पर तीखा निशाना

पीएम मोदी ने दमोह की रैली में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया में कई देशों की हालत खराब हो चुकी है। कई दिवालिया हो रहे हैं। यहां तक की हमारा पड़ोसी देश जो आतंकवाद का आपूर्तिकर्ता था, अब वह आटा की आपूर्ति के लिए संघर्ष कर रहा है। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर काम कर रही है। उनकी सरकार किसी के दबाव में नहीं आती या किसी के सामने नहीं झुकती।

अगले 5 साल महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए इस बार पर जोर दिया कि दुनिया के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत में एक स्थिर और मजबूत सरकार बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के समय दुनिया में अराजकता थी लेकिन भाजपा सरकार दुनिया भर से अपने नागरिकों को वापस ले आई। पीएम ने कहा कि जब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं, तब एक ऐसी सरकार की ज़रूरत है जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हो।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ भारत

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है और इस साल दूसरे देशों को 21,000 करोड़ रुपये के हथियार निर्यात करेगा। पीएम ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति की बात भी कही। पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि  जब रक्षा बलों के लिए हथियारों की खरीद की बात आती है तब भी वे अपने निहित स्वार्थ से चलते हैं। पीएम ने कहा कि अगर विपक्षी दल सत्ता में होता तो तेजस विमान आसमान में नहीं उड़ पाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button