रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को कुचला, चार घंटे रहा सड़क जाम, सीएम को बदलना पड़ा रास्ता
लोकसभा चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना बुधवार की शाम चार बजे के करीब अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित पावर हाउस के पास हुई है. जहां चुनाव ड्यूटी में जा रही गौतम यान नाम की बस जेएच 01सी यू 4446 ने सहजानंद चौक की तरह बाइक से जा रहे शादाब उर्फ गोलू को कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. मृतक युवक हरमू के इमली चौक का रहने वाला था. घटना के बाद लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे, जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर चार घंटे के बाद सड़क जाम को हटवाया. मृतक युवक की एक महीने बाद शादी होने वाली थी.
कैसे हुई घटना
युवक अपनी बाइक से सहजानंद चौक की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह हरमू बिजली ऑफिस के पास आया, उसी दौरान एक ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह असंतुलित होकर बाइक के साथ सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रही बस का पीछे वाला चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम, सीएम को बदलना पड़ा रास्ता
घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिस वजह से हरमू बाईपास रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी दौरान सीएम को एयरपोर्ट से सीएम आवास जाने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. उन्हें मेन रोड के रास्ते उसके आवास तक लाया गया. वहीं आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हरमू रोड में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
मृतक के पिता ने कहा- भाई की भी गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
मृतक के पिता ने कहा कि साल 2019 में मेरे भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय भी पुलिस में सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई. पुलिस केस को खा पका गई. परिजनों का कहना था कि बस वाला अगर ब्रेक मार देता तो मेरे बेटे की मौत नहीं होती.