भारत
फ़िल्म शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन,हैदराबाद में चल रही थी फ़िल्म प्रोजेक्ट
अभिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. बिग बी हैदराबाद में एक फिल्म की शुटिंग के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. अभिनेता हैदाराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं.
बिग बी ने बताया कि फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त उन्हें चोट आई है. अमिताभ बच्चन को पसली में चोट लगी है, सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. इस हादसे के बाद शूटिंग कैंसिल हो गई है.
Amitabh Bachchan injured during film shoot in Hyderabad
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/60rOCKQdbg#AmitabhBachchan #Hyderabad #Shooting #Injured #EntertainmentNews pic.twitter.com/tGGvvI862p