परिवहन विभाग ने मई माह में 60 वाहनों से वसूला 10 लाख का जुर्माना
- हजारीबाग परिवहन विभाग ने जारी किया आंकड़ा
- अवैध बालू खनन एवं परिवहन और दुर्घटना की रोकथाम के लिए पहल तेज
- विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने का निर्देश
Hazaribag : हजारीबाग परिवहन विभाग ने 60 वाहनों से 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. इनमें अवैध परिवहन में प्रयुक्त 58 वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही खनन विभाग की ओर से इन वाहनों से 8.74 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. परिवहन विभाग की ओर से 34 वाहनों से परिवहन नियमों के उल्लंघन मामले में 6,70,000 रुपये वसूले गये हैं. तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन करने के मामले में 21 वाहनों से 2,31,000 का दंड वसूला गया. वहीं ओवरलोडिंग को लेकर पांच वाहनों से 1,42,950 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि यह मई माह का आंकड़ा है. वहीं बड़ी दुर्घटना से बचाव के लिए 43 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये हैं.
अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए 15 अक्टूबर तक लगेग अस्थाई चेक नाका
दरअसल डीसी और एसपी ने जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर समीक्षा की. बैठक में डीसी ने 10 जून से एनजीटी के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका लगाने के लिए सीओ और थाना प्रभारी को स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध बालू उठाव एवं अवैध उत्खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. इसलिए एनजीटी का आदेश 10 जून से 15 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान अंचल और थाना स्तर पर जब्त किये गये बालू लदे वाहनों पर हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं. हालांकि हजारीबाग जिलेभर में बालू का अवैध परिवहन जारी है.
माफियाओं पर कार्रवाई के लिए सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने का निर्देश
बालू की कालाबाजारी हो रही है. 3000 रुपए के बालू 7000 रुपए में बेचे जा रहे हैं. ऐसे में डीसी ने समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के ठोस, प्रभावी व निरंतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने टास्क फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करने बल दिया और कहा आवश्कता के अनुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा. माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए रणनीति के तहत जब्त किए गए वाहनों एवं दोषियों पर माइनिंग, परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इको सेंसेटिव जोन और प्रतिबंधित क्षेत्रों के अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने का निर्देश
बैठक में डीसी ने इको सेंसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने उनका विद्युत कनेक्शन काटकर फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्ठों पर भी का कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस व अंचलाधिकारियों को दिया. एनजीटी के गाइडलाइन के अनुरूप 10 जून के बालू उठाव पर लागू प्रतिबंध का अनुपालन अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश बैठक के माध्यम से पुलिस व क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया