झारखण्ड
कोचिंग संस्थान के कैंपस से शिक्षक की बाइक चोरी
हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के बंशीलाल चौक स्थित एक कोचिंग के गेट के अंदर से बाइक की चोरी हो गयी. भुक्तभोगी शिक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने मंगलवार को इस संबंध में सदर थाना को लिखित आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार, मनीष अपने कोचिंग में सोमवार की अपराह्न करीब 3.20 बजे पढ़ाने के लिए गये. आधे घंटे के बाद निकले तो उनकी बाइक (जेएच 02 एक्स1029) वहां से गायब हो गयी थी. उन्होंने बाइक की खोजबीन की, पर उनकी बाइक कहीं नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने आज थाना में आवेदन दिया.