धनबाद: 1 जुलाई को पद भार संभालेंगे कोल इंडिया के नये सीएमडी पीएम प्रसाद
केंद्र सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड ( सीआईएल ) के नये सीएमडी पीएम प्रसाद की नियुक्ति पर मंजूरी की मुहर लगा दी है. श्री प्रसाद 1 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान सीएमडी प्रमोद अग्रवाल, आईएएस 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. श्री प्रसाद की नियुक्ति के पत्र को कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी ) ने 27 जून मंगलवार को जारी कर दिया है. पूर्व में कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी को प्रभार देने की संभावना जताई जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने 3 मई को साक्षात्कार के बाद सीसीएल के वर्तमान सीएमडी पीएम प्रसाद का कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए चयन कर कोयला मंत्रालय को अनुशंसा के लिए भेजा था. कोयला मंत्रालय ने इस अनुशंसा को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को भेजा. सीवीसी से क्लियरेंस मिलने के बाद कोयला मंत्रालय ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को प्रेषित किया. डीओपीटी ने श्री प्रसाद के नाम पर मुहर लगाते हुए फाइल पीएमओ को भेज दी. पीएम के विदेश दौरे के कारण उनकी स्वीकृति नहीं मिल पाई थी, जिस कारण एसीसी द्वारा नियुक्ति पत्र जारी होने में विलंब हुआ.
29 वें चेयरमैन होंगे प्रसाद
पीएम प्रसाद कोल इंडिया के 29 वें चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पूर्व उन्होंने 2 अगस्त 2019 को बीसीसीएल के सीएमडी पद पर ज्वायन किया था. इस पद पर उन्होंने एक सितंबर 2020 तक कार्य किया. फिर उनका तबादला सीसीएल के सीएमडी के पद पर हो गया. एक फरवरी 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार को भी संभाला. वर्तमान में वह सीसीएल के सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं.