ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने नवनियुक्त 05 लोकपालों को दिया नियुक्ति पत्र
![](https://thehindu24.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-8.00.44-AM-1.jpeg)
ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने नवनियुक्त 05 लोकपालों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी लोकपालों से मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण, सुनवाई एवं समाधान पारदर्शी तरीके से करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यहीं हो कि छोटी-मोटी शिकायतों का ससमय समाधान हो और छोटी-छोटी गड़बड़ियों को ध्यान देकर सुधार जाय।
रोल मॉडल बनें लोकपाल
ग्रामीण विकास मंत्री ने लोकपालों से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन से रोल मॉडल बनें। धैर्यपूर्वक एक जज की तरह समस्या या शिकायतों को सुनें, परखें और तब निर्णय लें।
हितधारकों के प्रति जिम्मेदार रहें लोकपालः सचिव श्री चंद्रशेखर
ग्रामीण विकास सचिव श्री चंद्रशेखर ने कहा कि लोकपालों की नियुक्ति से मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता आएगी। लोकपालों का दायित्व मनरेगा के तहत हितधारकों के प्रति जवाबदेह, पारदर्शी तंत्र तथा दक्षता में गुणात्मक सुधार करना है। उन्होंने कहा कि लोकपाल न सिर्फ योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि शिकायतों का तत्काल समाधान भी करेंगे एवं योजनाओं की कार्य प्रगति से अनवरत सरकार को अवगत कराएंगे।