गुड़ाबांदा : पशु तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
पशुओं की तस्करी करते हुए पांच लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. गुड़ाबांदा थाना की पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पशुओं को ओडिशा से झारखंड के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे. गुड़ाबांदा थाना कांड संख्या 32/23, दिनांक 28.08.23, धारा 414 भा.द.वि. प्राथमिकी अभियुक्त सुकुमार डांगुया, उम्र 25 वर्ष, पिता संतोष डांगिया, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा, पूर्ण चंद्र राणा, उम्र 50 वर्ष, पिता प्रतापचंद्र राणा, पता कोकमारा, थाना बहरागोड़ा.सुधांशु सिंह, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय निरंजन सिंह, पता भगबंदी, थाना बहरागोड़ा, जीतवाहन नायक, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय अतुल नायक, पता भगाबंदी, थाना बहरागोड़ा, सभी चारो जिला पूर्वी सिंहभूम, 5. सुभाष साहू उर्फ भुआ साहू, उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय गोबिंदा चंद्र साहू, पता सारसकोना, थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, राज्य ओड़िशा को पशुओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. सभी 24 पशुओं को चाकुलिया गौशाला को सुपुर्द करने की कर्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार सभी पांचों अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.