Breaking : रांची से कैमूर जा रही स्कॉर्पियो ने कंटेनर में मारी टक्कर, सात की मौत
रांची से कैमूर जा रही स्कॉर्पियो ने आज बुधवार सुबह हाइवे पर खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना बिहार के सासाराम जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप के पास एनएच दो पर हुई है. बता दें कि स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे.
चालक को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग स्कॉर्पियो से अपने गांव कुडारी (कैमूर) लौट रहे थे. तभी रास्ते में स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गयी. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और हाइवे के किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 12 में से 7 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में 18 वर्षीय तारा कुमारी, 15 वर्षीय चांदनी कुमारी, 50 वर्षीय अरविंद शर्मा, 50 वर्षीय राजमती देवी, 8 वर्षीय आदित्य कुमार, 9 वर्षीय रिया कुमारी और 35 वर्षीय सोनी कुमारी शामिल हैं. घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी, रितु शर्मा, सुदेश्वर शर्मा, दिव्या कुमारी और उपेंद्र शर्मा शामिल हैं.