पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
झारखंड बिहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एंटी नक्सल अभियान के दौरान हथियार बरामद किया गया है. मौके से पुलिस एवं सीआरपीएफ को एक-47 की गोली, डेटोनेटर, आईईडी समेत 50 तरह के अलग-अलग सामग्री मिले हैं. कहा जा रहा है कि एंटी नक्सल अभियान चलाये जाने के कारण यह सफलता मिली है. दरअसल पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर के इलाके में पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन ने एंटी नक्सल अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के क्रम में कुंडीलपुर के जंगल में माओवादियों द्वारा छुपाए गए हथियार एवं विस्फोटकों को बरामद किया है.
माओवादियों ने हथियार-विस्फोट छुपाया था- एसपी
पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि पकड़े गये सामान में गोली, मैगजीन, वर्दी के साथ-साथ आईईडी बनाने के सभी सामग्री मौजूद हैं. माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. इसी सर्च अभियान में माओवादियों की गोली समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि माओवादियों द्वारा छुपाया गया यह हथियार एवं विस्फोटकों का डंप था. मौके से 50 अलग- अलग तरह के आइटम जब्त किए गए है. इसको लेकर मामले में छानबीन जारी है.