रांची न्यूज़
पटना में देह व्यापार का खुलासा, 13 महिला समेत 25 पकड़े गए
राजधानी पटना में देह व्यापार फल-फूल रहा है. अक्सर पुलिस की टीम कई संदिग्ध होटलों, लॉज और अपार्टमेंट में छापा मारती है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के होटल प्रिंस से जुड़ा हुआ है. यहां पुलिस को देह व्यापार की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में छापा मारा. इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों से 13 लड़कियां और महिलाएं समेत 25 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.
बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी ने बताया कि हमें गुप्ता सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के समस्तु स्थान के होटल प्रिंस इन में देह व्यापार किया जा रहा है. जिसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने कार्रवाई की वहां होटलों के विभिन्न कमरों से 13 लड़कियां, युवती और महिलाएं समेत 25 लोग पकड़े गए. पुलिस होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.