एकनाथ शिंदे के संपर्क में एक्टर गोविंदा, इस बड़ी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव- सूत्र
चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंका जा चुका है। इस चुनाव में जीत को लेकर सभी राजनीतिक दलों अपनी पूरजोर कोशिश में लगे हैं। पार्टियों की ओर से एक के बाद एक लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। वह एकनाथ शिंदे की शिवसना से चुनाव लड़ सकते हैं।
मुम्बई उत्तर-पश्चिम से मिल सकता है टिकट
सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शिवसेना शिन्दे गुट के संपर्क में हैं। शिवसेना गोविंदा को महाराष्ट्र की अहम लोकसभा सीट मुम्बई उत्तर-पश्चिम से अपना उम्मीदवार बना सकती है। खबरों की मानें तो 5 दिन पहले अभिनेता गोविंदा और सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात भी हुई थी।
महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया है कि महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे , चौथे और पांचवें चरण में इलेक्शन होगा। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव चुनाव होगा।