बॉलीवुड
तीसरी पुण्यतिथि पर अभिनेता इरफान खान को किया गया याद
अभिनेता इरफान खान की तीसरी पुण्यतिथि पर फिल्म जगत ने उन्हें याद किया. और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इरफान खान का 54 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा था. आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी व उनके बेटे ने उन्हें याद किया. वहीं बॉलीवुड के कई बड़े स्टार ने उन्हें याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें आज याद कर रहे हैं.
इरफान खान ने ‘लाइफ ऑफ पाई’ , ‘द नेमसेक’ और ‘पीकू’ , ‘पान सिंह तोमर’, जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से एक छाप छोड़ी. वहीं उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, राधिका मदन, डिंपल कपाडिया, रणवीर शोरे जैसे कलाकारों ने काम किया था.