झारखण्ड
खबर छपी तो शुरू हुई ब्लॉक ऑफिस परिसर की सफाई
चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जंगली झाड़ियां और लताओं से घिरे रहने से संबंधित खबर “लगातार डॉट इन में विगत 31 अगस्त को प्रकाशित होने के बाद प्रखंड प्रशासन की नींद खुली. इसके बाद छह सितंबर से प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ सफाई शुरू कराई गई है. झाड़ियां और लताओं को साफ करने में कई मजदूर जुटे हुए हैं.