अमरेंद्र सहाय फिर बने अध्यक्ष, जीतेंद्र महासचिव
Dhanbad : धनबाद बार एसोसिएशन में अबकी बार फिर वही सरकार बनी. पिछले बार अध्यक्ष रहे अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना बाबू ने अबकी बार फिर बाजी मार ली. वहीं महासचिव रहे जितेंद्र कुमार ने भी जीत दर्ज की है. कोषाध्यक्ष एवं सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर भी पुरानी कमेटी ने हीं बाजी मारी. अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना बाबू ने राधेश्याम गोस्वामी को 317 वोटों से करारी शिकस्त दी. वहीं महासचिव रहे जितेंद्र कुमार ने विदेश दां को 109 मतों से हराया. समर्थकों ने मतगणना परिसर के बाहर जमकर श्री सहाय और जितेंद्र कुमार के समर्थन में नारेबाजी की और अबीर गुलाल उड़ाए, खूब पटाखे भी छोड़े.
आधे घंटे देर से शुरू हुई मतगणना
बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए मतगणना शुक्रवार की सुबह आधे घंटे लेट 8:30 बजे शुरू हुई. शुरूआती दौर में मतगणना की रफ्तार काफी धीमी रही. पहले उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के दो एवं सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों के लिए मतगणना का काम शुरू हुआ. पहला रूझान संयुक्त सचिव प्रशासन के पद के लिए 12: 30 बजे आया, जिसके बाद एक बजे सहायक कोषाध्यक्ष पद का, डेढ़ बजे संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, 1:45 बजे उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी का रूझान आया. जिसके बाद हर आधे घंटे पर इन तीन पदों का रूझान आना शुरू हुआ. जबकि अध्यक्ष व महासचिव पद के मतों की गिनती रात सात बजे से शुरू हुई. महासचिव पद पर पहला रुझान रात्रि 7: 8 मिनट पर आया. पहले राउंड में विदेश दां ने महासचिव रहे जितेंद्र कुमार पर एक मतों की बढ़त बनाई. उसके तुरंत बाद 7:10 पर अध्यक्ष पद के पहले राउंड का रुझान आया. पहले राउंड में अमरेंद्र सहाय ने राधेश्याम गोस्वामी के ऊपर 18 वोटों की बढ़त बनाई. जिसके बाद वह हर राउंड में लगातार आगे रहे, वहीं महासचिव पद पर दो राउंड तक टक्कर चली फिर जितेंद्र कुमार ने बढ़त बना ली, जो अंत तक बरकरार रही.
अमरेन्द्र सहाय ने पहले रांउड से ही बनाई बढ़त
पहले राउंड से ही अध्यक्ष पद पर अमरेन्द्र सहाय ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. सत्रहवें राउंड में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राधेश्याम गोस्वामी से 303 वोटों की बढत बना ली. इसके बाद सहाय समर्थक मतगणना हॉल के बाहर उनके समर्थन में नारे लगाने लगे.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुआ चुनाव
चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही, परमेश्वर मंडल व चुनाव पदाधिकारी एससी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा, अरुण कुमार तिवारी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया.
यह अधिवक्ताओं के विश्वास की जीत है :सहाय
अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरेंद्र सहाय ने कहा कि यह उनकी नहीं अधिवक्ता मतदाताओं के विश्वास की जीत है. कार्यभार संभालते ही अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर पहले निदान करूंगा.
युवा अधिवक्ताओं के मान सम्मान से समझौता नहीं करूंगा : जितेंद्र
महासचिव जितेंद्र कुमार ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बार के विकास की गति को और तीव्र करेंगे. युवा अधिवक्ताओं के मान-सम्मान से समझौता नहीं करेंगे. एसडीओ कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड का तत्काल निर्माण कराएंगे और अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था करेंगे.
कार्यकारिणी के 9 पदों के लिए 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. समाचार लिखे जाने तक 7 राउंड की गिनती की जा चुकी थी. चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी के सदस्य के मतगणना को आज रोक दिया. अब मतगणना शनिवार की सुबह 9:00 बजे से की जाएगी. इस पदों पर चुनाव परिणाम शनिवार को आएगा.
किसे मिले कितने मत
अध्यक्ष पद : अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू , 957 (जीते)
राधेश्याम गोस्वामी 640
हरीश जोशी 107
उपाध्यक्ष पद : धनेश्वर महतो 587 (जीते)
पीके भट्टाचार्य 342
राजदेव यादव 324
सुबोध कुमार 303
अजय किशोर नारायण 139
महासचिव पद : जितेंद्र कुमार 749 (जीते)
विदेश दां 640
अनिल कुमार 38
अंजनी कुमार झा 92
धीरेंद्र ब्रह्मचारी 47
राजेन्द्र गोप 128
कोषाध्यक्ष पद : मेघनाथ रवानी 630 (जीते)
मुकुल कुमार तिवारी 423
देव कुमार प्रसाद 85
जयदेव कुम्हार 70
कृष्ण बिहारी सहाय 182
मधुसूदन चक्रवर्ती 223
शिव कुमार प्रसाद सिंह 66
सहायक कोषाध्यक्ष : दीपक शाह 684(जीते)
दीवाकर प्रसाद श्रीवास्तव 470
मुकुंद महतो 313
परमेश्वर प्रसाद बारी. 160
संयुक्त सचिव प्रशासन : ब्रज किशोर कर्ण 536 (जीते)
अमित कुमार सिंह, 484
अमल कुमार महतो, 234
गजेन्द्र कुमार 174
साकेत सहाय 141
गोपाल जी पांडे , 81
शशि चंद्र ठाकुर 37
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी : केदार नाथ महतो. 491 (जीते)
नरेंद्र कुमार त्रिवेदी 452
मनोज कुमार पासवान 159
दिलीप कुमार प्रसाद. 97
नीतू रानी 285
सुभाशीष चटर्ज. 304