सलमान खान के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ कई हफ्तों के लड़ाई झगड़े के बाद बाद आज फाइनली खत्म हो रहा है। आज रविवार, 28 जनवरी को इस शो का फिनाले है। फिनाले तक बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण श्रीकांत माशेट्टी का नाम शामिल है। वहीं फिनाले की शुरूआत भारती और अभिषेक की कॉमेडी से हुआ। शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे की नकल उतारते नजर आए। वहीं इसे अलावा कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस भी देखने को मिली, जहां अंकिता विक्की ने अपने डांस परफॉर्मेंस में अपने रिश्ते की झलक दिखाई तो वहीं मन्नारा- मुनव्वर के परफॉर्मेंस में उनकी दोस्ती की झलक देखने को मिली। इसके अलावा भी बाकी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। तो आइए एक-एक करके डालिए नजर कंटेस्टेंट के डांस परफॉर्मेंस से जो आपका मन मोह लेगा।
अंकिता-विक्की
शुरु करते हैं अंकिता-विक्की के रोमांटिक डांस से। शो में यह जोड़ी कभी खुशी कभी गम गाने पर थिरकती हुई दिखाई दी, जैसा ही हमें शो के दौरान भी दोनों के बीच कभी खुशी कभी गम वाला माहौल देखने को मिला । इस दौरान जहां अंकिता लोखंडे लाल रंग की शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, विक्की जैन काले रंग की शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं।दोनों के इस रोमांटिक डांस ने फैंस का दिल जीत लिया।
मन्नारा-मुनव्वर
वहीं शो के दौरान खट्टी-मिठ्ठी यादें बनाने वाले मन्नारा-मुनव्वर ने भी फिनाले में स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दिया। दोनों ने कार्तिक आर्यन के गाने हां, मैं ग़लत पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान दोनों के बीच की नोक-झोंक से लेकर दोनों के बीच की दोस्ती तक की झलक दिखाई दी। फैंस ने दोनों के परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया।
समर्थ और ईशा
वहीं शो में अपने रिलेशनशिप को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली ईशा ने भी अपने बाॅयफ्रेंड समर्थ के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। दोनों ने ‘कह दो ना कह दो ना’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस किया। इस दौरान दोनों के रिश्ते के बीच की नोक-झोंक से लेकर प्यार तक की झलक देकने को मिली।
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट
बिग बॅास 17 में अपने क्यूट केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी फिनाले में अपने डांस से लोगों का दिल धकड़ा दिया है। दोनों ने ‘बोले चूड़िया’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान दोनों के बीच की प्यार भरी केमेस्ट्री भी देखने को मिली।
अंकिता-मन्नारा
शो में एक-दूसरे के साथ अकसर लड़ने वाले अंकिता-मन्नारा अपने डांस परफॉर्मेंस से भी एक-दूसरे को टक्कर देती हुई दिखीं। दोनों ने पानी में भीगकर ऐसा डांस किया कि सब बस देखते ही रह गए। इस दौरान दोनों काफी हाॅट दिखाई दीं।