शादी के तुरंत बाद आयरा खान ने पति को बनाया जुरु गुलाम तेजी से वायरल हो रहा फनी वीडियो
आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। कपल के वेडिंग लुक से लेकर शादी के फंक्शन्स की चर्चा है। आमिर खान से लेकर परिवार का हर सदस्य अलग-अलग स्टाइल में ड्रेसअप नजर आया। जहां आयरा ने कोकणी स्टाइल ड्रेस पहनी तो वहीं उनके पति नुपुर शॉर्ट्स और सैंडो में ही नजर आए। वहीं आमिर खान ने बेटी की शादी के लिए धोती-कुर्ता चुना। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक वीडियो तो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा खान पति को शादी के ठीक बाद बाथरूम में भेजती नजर आईं, वो भी सबके सामने। अब ऐसा उन्होंने क्यों किया ये आपको बताते हैं।
पति को दिखाया बाथरूम का रास्ता
आयरा खान की शादी में दुल्हे राजा 8 किलोमीटर जॉगिंग करते हुए पहुंचे थे। इसी वजह से वो पसीने से लथपथ हो गए थे। वेन्यू पर वो लेट पहुंचे, ऐसे में उन्हें शॉर्ट और सैंडो में ही शादी करनी पड़ी, लेकिन शादी के ठीक बाद उनकी नई नवेली पत्नी ने उन्हें सीधे नहाने के लिए भेज दिया। सामने आए वीडियो में आयरा कहती हैं कि अब नुपुर को नहाने जाना पड़ेगा। ये सुनते ही नुपुर स्टेज पर खड़े-खड़े हाथ हिलाते हैं और आयरा की बातों में हामी भरते हैं। ये देखकर सभी लोग हंस पड़ते हैं।
यहां देखें वीडियो
अभी बाकी हैं शादी के कई और फंक्शन
बता दें, 5 जनवरी को फिर उदयपुर में भी डेस्टिनेशन वेडिंग की जायेगी, जहां नूपुर और आयरा के दोस्त शामिल होंगे। इसके ठीक एक हफ्ते बाद 13 जनवरी को BKC जियो सेंटर में बॉलिवुड, साउथ और राजनीति से जुड़े कुछ लोगों को निमंत्रण देकर ग्रैंड रिसेप्शन दिया जायेगा।
इस तरह शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी
बता दें, नुपुर शिखरे, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के कई मैसिव बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की। इतना ही नहीं नुपुर, सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। आमिर खान की बेटी से भी उनकी मुलाकात इन्हीं ट्रेनिग सेशन के दौरान ही हुई। आयरा को डिप्रेशन से बाहर आने में भी नुपुर ने काफी मदद की। इस बारे में खुद आमिर खान भी कई बार कह चुके हैं। आयरा और नुपुर दोनों ही एक-दूसरे के परिवारों के काफी करीब हैं और साल 2022 में दोनों ने सगाई भी की थी और अब एक दूजे के हो गए हैं।