मनोरंजन

आयरा खान के दुल्हे नुपुर शिखरे ने किया लुंगी डांस, पजामा पार्टी में दिखाए किलर मूव्स

Ira khan, nupur Shikhare- India TV Hindi

आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी हैं। आयरा खान अब ग्रैंड वेडिंग करने वाली हैं। शादी के फंक्शन उदयपुर में जारी हैं। बीते दिन आयरा खान और नुपुर शिखरे ने पजामा पार्टी रखी थी। इस डीजे नाइट इवेंट में सभी नाइट ड्रेस में नजर आए। इसी दौरान आमिर खान के लाडले दामाद नुपुर शिखरे अलग ही अंदाज में नजर आए। नुपुर का स्टाइल सबसे अलग होने के चलते टॉक ऑफ द टाउन बन गया है। इस पजामा पार्टी से एक वीडियो भी सामने आया है।

नुपुर ने किया लुंगी डांस

पजामा पार्टी में जहां आयरा खान नाइट सूट पहने नजर आईं तो वहीं नुपुर शिखरे ने लुंगी पहनी थी। इतना ही नहीं वो और उनके दोस्त ‘लुंगी डांस’ गाने पर किलर मूव्स दिखाते नजर आए, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि आयरा के पति नुपुर काफी टैलेंटेड हैं। नुपुर के साथ ही उनके दोस्तों का ग्रुप भी लुंगी पहने दिखा। अब ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा मेहंदी सेरेमनी में भी ‘जुगनू’ गाने पर नुपुर के डांस मूव्स देखने को मिले थे।

यहां देखें वीडियो

लंबा चलेगा सेलिब्रेशन

बता दें, 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज के ठीक बाद आमिर खान का पूरा परिवार और नुपुर शिखरे का परिवार 5 जनवरी को उदयपुर पहुंच गया। उदयपुर में 10 जनवरी तक लगातार शादी के कई फंक्शन रखे गए हैं। इस शादी में कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए हैं। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद दोनों परिवार मुंबई लौटेंग और 13 जनवरी को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में एक रिसेप्शन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री के अलावा राजनीतिक और इंडस्ट्रलिस्ट लोग भी शामिल होंगे।

इस तरह शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

बता दें, नुपुर शिखरे, आमिर खान के ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने आमिर खान के कई मैसिव बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की। इतना ही नहीं नुपुर, सुष्मिता सेन को भी फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं। आमिर खान की बेटी से भी उनकी मुलाकात इन्हीं ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही हुई। आयरा को डिप्रेशन से बाहर आने में भी नुपुर ने काफी मदद की। इस बारे में खुद आमिर खान भी कई बार कह चुके हैं। आयरा और नुपुर दोनों ही एक-दूसरे के परिवारों के काफी करीब हैं और साल 2022 में दोनों ने सगाई भी की थी और अब एक दूजे के हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button