बोकारो : खेल दिवस पर रोटरी क्लब मिडटाउन कपल्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता
रोटरी क्लब बोकारो मिडटाउन कपल्स ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया. इस मौके पर सेक्टर मॉल परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे क्लब के 20 सदस्यों ने भाग लिया. अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह हम सामाजिक जागरूकता पर ध्यान देते हैं, उसी तरह रोटरी सदस्यों की फिटनेस की देखभाल करना भी सभी की जिम्मेवारी है. उनकी हॉबीज़ का भी ध्यान रखना होगा. मौक़े पर सजन कपूर, अनूप अग्रवाल, राजा जैन, सुमी राजा सलूजा, अमित जौहर ,कविता, विकास, पुनीत दिव्य आदि उपस्थित थे.
जिला जूडो चैंपियनशिप में नौवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने जीता रजत पदक
एक अन्य समाचार के अनुसार, राम रतन उच्च विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने 5वीं बोकारो जिला जूडो चैंपियनशिप में 36 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार साहनी और शारीरिक शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने लक्ष्मी रजत पदक व प्रमाणपत्र प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.