बिहार : स्कूलों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 दिन हुई, गिरिराज सिंह ने सरकार पर हमला बोला
बिहार में स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस साल की बची छुट्टियों में कटौती कर दी है. इस साल सितंबर से दिसंबर माह तक त्यौहारों को लेकर कुल 23 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहती, लेकिन सरकार ने इन छुट्टियों को घटाकर 11 दिन कर दिया है. यानी चार माह के बीच त्योहारों पर बिहार में केवल 11 दिन ही स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
कल संभव हो कि बिहार में शरिया कानून लागू कर दिया जाये-गिरिराज सिंह
स्कूलों की छुट्टी में कटौती करने के फैसले पर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है..गिरिराज सिंह ने कहा कि कल संभव हो कि बिहार में शरिया कानून लागू कर दिया जाये और हिंदू त्यौहार मनाने पर रोक लगा दिया जाये. यह सरकार अब मनमोजी करने पर आतुर हो गयी है.
त्यौहारों पर अब 11 दिन रहेंगी छुट्टियां
दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गयी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया गया है. इस साल सितंबर से दिसंबर माह तक त्यौहारों पर छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गयी है. नये आदेश के अनुसार, 30 अगस्त को स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी. इसके अलावा दिवाली से लेकर छठ पूजा तक (13 नवंबर से 21 नवंबर तक) स्कूलों में 9 दिनों की छुट्टी थी. जिसे घटाकर 4 दिन कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों में अब दिवाली की छुट्टी 12 नवंबर को होगी. 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी होगी. वहीं आस्था और उल्लास का महापर्व यानी छठ में 19 और 20 नवंबर को छुट्टी होगी.