झारखण्ड
ओपनहर्ट फाउंडेशन द्वारा रामावती वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग के बीच कंबल वितरण
विश्वास की किरण ट्रस्ट जो कि किरण जी द्वारा संचालित है उन्होंने एक सराहनीय पहल की है बुजुर्गो को एक परिवार देने के लिए और इसी मकसद से उन्होंने बेसहारे बुजुर्गो के लिए एक वृद्धाश्रम ओपन किया है और ओपनहार्ट फाउंडेशन ने उन माता पिता के लिए कंबल वितरण कर एक प्रयास कर अपना योगदान दिया और टीम की कोशिश रहेगी कि यथा संभव संभव बुजुर्गो की सेवा के लिए तत्तपर रहेंगे