दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष
लोयाबाद में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें कम से कम चार से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. एक घायल को धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. उस पर तलवार से हमला किया गया था. वहीं कुछ घायलों का इलाज धनबाद के SNMMCH में चलने की सूचना है. एसएनएमएमसीएच में इलाजरत दो घायलों का नाम सत्येंद्र केवट और सुजीत केवट है. जानकारी के अनुसार विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच टकराव हुआ. किन कारणों से दोनों गुटों में संघर्ष हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार एक गुट का युवक पकड़ा गया था. वहां उसकी पिटाई कर दी गई. जब दूसरे गुट को इसकी सूचना मिली तो उन लोगों ने पीटने वाले पर हमला बोल दिया. घटना के बाद चार थानों की पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. जिस घायल व्यक्ति को दुर्गापुर रेफर किया गया है, वह विधायक ढुल्लू महतो का समर्थक बताया जाता है.