Bus Accident In Nepal left road and fell into the river 12 people died including 2 Indians/नेपाल में सड़क मार्ग छोड़कर अचानक नदी में गिरी बस, 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत
नेपाल में एक भीषण बस हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दुर्घटना नेपाल के लुम्बिनी प्रांत में हुई है। बताया जा रहा है कि एक बस सड़क मार्ग से चलते-चलते अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और राप्ती नदी में जाकर गिर गई। इस दुर्घटना में दो भारतीय नागरिक समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
‘द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई जब नेपालगंज से काठमांडू जा रही बस पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर भगलुबंग पुल से नीचे राप्ती नदी में गिर गई। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एक बस के राप्ती नदी में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो भारतीय नागरिक शामिल हैं।” इस हादसे में कुल 23 लोग घायल हो गए। पुलिस उप निरीक्षक सुंदर तिवारी ने कहा, “सभी घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर के नेपालगंज मेडिकल टीचिंग अस्पताल ले जाया गया।” पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि हादसे में बस चालक लाल बहादुर नेपाली(28) की जान बच गई। पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नेपाल पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर से गहनता से पूछताछ करने के बाद ही हादसे की असली वजह बताई जा सकेगी। (भाषा)