बोकारो
बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
बोकारो रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ. रेलवे कर्मचारियों ने सुबह में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. प्रभातफेरी में आरपीएफ जवान, स्काउट एंड गाइड, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारी शरीक कुए.
एआरएम आयुष कुमार ने कर्मियों व रेल यात्रियों से अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि स्टेशन सुंदर और स्वच्छ दिखे. पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 15 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा. मौके पर डीएमई मुकेश कुमार, एके सिंह, एएससी एसआर मंडी, स्टेशन प्रबंधक एके हलधर, आरपीएफ के ओसी आरके साव सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.