Koderma : उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को सोतियापर नाला, नगर पंचायत, डोमचांच, डोमचांच मार्केट कॉम्प्लेक्स प्रस्तावित निर्माण स्थल, लोकाई मोड़ के पास 11.56 एकड़ भूमि, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, लोकाई के सामने का तालाब बागीटॉड, लोकाई रोड में नगर वन समेत कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने तालाब का गहरीकरण करने, चारदीवारी निर्माण कार्य के साथ-साथ सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. मौके पर अंचल अधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक और नगर प्रबंधक समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.
कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बरियारडीह पुलिस पिकेट के समीप रविवार को अलकतरा टैंकर और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो निवासी संतोष साव (उम्र 24 वर्ष, पिता नारायण साव) के रूप में हुई है. पिकअप वैन के उपचालक और टैंकर चालक गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि गाय का बछड़ा सड़क किनारे से दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में टैंकर और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी.