मुंबई : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार आज से, कार्यक्रम रोकने की मांग, शिकायत दर्ज, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
महाराष्ट्र में एक बार फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हलचल है. कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज शनिवार को मीरा-रोड में आगमन हो रहा है. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा की ओर से किया गया है. भाजपा विधायक गीता जैन, जिलाध्यक्ष रवि व्यास, कोषाध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल की ओर से शनिवार और रविवार को प्रवचन कार्यक्रम आय़ोजित किया गया है. लगभग 7 एकड़ मैदान में इसकी तैयारी की गयी है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करते हुए भाजपा पर हमला किया है. नाना पटोले ने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर 18-19 मार्च को मुंबई में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने को कहा है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है. अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं है
कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है : भाजपा
मीरा-भाईंदर मनसे नेता संदीप राणे ने भी इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है. इस क्रम में महाराष्ट्र राज्य अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने नाना पटोले के बयान पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिन्दू विरोधी रही है. वह तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है.