झारखण्ड
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से मारकर हत्या
जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के जोमरो आदिवासी टोला में बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घर में सो रहे सकारी दिग्गी और उनकी पत्नी बदेगी दिग्गी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. वहीं सोमवार को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.