जमशेदपुर
चाकुलिया : हड़ताल के पांचवें दिन भी सेविका और सहायिकाएं डटी हैं धरना पर
चाकुलिया प्रखंड के 152 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिकाएं बुधवार को पांचवें दिन भी प्रखंड मुख्यालय के पास हड़ताल पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. हड़ताल पर बैठी सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि बकाया मानदेय भुगतान करने, चावल, गैस सिलेंडर और सिलेंडर भरवाने की राशि उपलब्ध कराने, मोबाइल रिचार्ज करने की राशि देने, सभी को साइकिल देने और सेवा निवृत्ती का बेनिफिट देने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी.
ये थी उपस्थित
मौके पर पुष्पा महतो, सालगे मुर्मू, सुमी सोरेन, नमिता मल्लिक , सुधा महतो, भारती महतो, निलीमा महतो, तारा रानी सोरेन, रेणुका पाल, कमला महतो, संध्यारानी पैरा,कारमी टुडू,सुकांती बारिक, भानुमति महतो, अंजली घोष, शिवानी हांसदा, झरना रानी सिंह, आरती महतो समेत अन्य उपस्थित हैं.