मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा से हेमा मालिनी तक, बॉलीवुड की ये हसीनाएं निभा चुकी हैं पुलिस ऑफिसर का रोल

These bollywood actresses play police officer role in films- India TV Hindi
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह के जेनर की फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही हैं। कई एक्टर और एक्ट्रेस को अलग-अलग रोल में देखा जा चुका है। वहीं सबसे ज्यादा लाइमलाइट में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रही हैं, जिन्हें कलाकारों का राउडी अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। आपने आज तक बहुत से अभिनेताओं को पुलिस की वर्दी में देखा होगा, लेकिन कुछ ऐसी भी शानदार एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने दबंग अदाज से लोगों का दिल जीत लिया। यहां देखें जिन्होंने स्क्रीन पर पुलिस ऑफिस की भूमिका को बखूबी निभाया है।

तब्बू

एक्ट्रेस तब्बू ने फिल्म ‘दृश्यम’ में महिला पुलिस ऑफिसर के दमदार रोल को बहुत ही शानदार तारीके से प्ले किया है। इस फिल्म में उन्होंने एक तरफ मां और दूसरी तरफ एक पुलिस ऑफिसर का रोल बहुत ही अच्छे से बैलेंस किया है।

रानी मुखर्जी

फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी अपने किरदार से धमाका कर दिया था। फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थीं। प्रदीप सरकार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक महिला किरदार को एक्शन से भरपूर सीन करते देख दर्शक भी हैरान रह गए।

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने ‘धूम 2’ में डबल रोल किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।

हेमा मालिनी

निर्देशक तातिनेनी राम राव की ‘अंधा कानून’ में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की शानदार जोड़ी देखने को मिली थी। बिग बी और रजनीकांत जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद हेमा मालिनी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा को भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा जा चुका है। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘दहाड़’ में सोनाक्षी एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में थीं।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धमाका करने वाली प्रियंका चोपड़ा हर किरदार से लोगों का दिल जीत लेती हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए पुलिस ऑफिसर के रोल की तो बात ही अलग है। ‘डॉन’ सीरीज और ‘जय गंगाजल’ में पुलिस की वर्दी पहनकर दमखम दिखा चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button