जमशेदपुर
कदमा के बसंत विहार अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटा, झुलसकर महिला की मौत
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर सामुदायिक भवन के पास स्थित बसंत विहार में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा–तफरी मच गई जब बसंत विहार के तीसरे तल्ले में अचानक आग लग गई. इस दौरान अपार्टमेंट में रखे तीन गैस सिलेंडर बारी–बारी से विस्फोट कर गए. इससे आग फ्लैट में फैल गई. घटना की सूचना पाकर टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग से कुल पांच दमकल मौके पर पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
महिला की मौत से पति सदमे में
इस घटना में फ्लैट में फसी 40 वर्षीय निशा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति ओपी गुप्ता सदमे में चले गए. एक व्यक्ति भी घटना में झुलसकर घायल हो गया. ओपी गुप्ता को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.