digital marketingmobile and automobile newsव्यवसाय

Flipkart रिपब्लिक डे सेल में Nothing Phone (2) पर धांसू ऑफर, 5000 रुपये बचाने का शानदार मौका

Nothing Phone (2)- India TV Hindi
Nothing Phone (2)

Flipkart Republic Day Sale 2024: फ्लिपकार्ट पर 14 जनवरी से 19 जनवरी, 2024 के बीच रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया जाएगा। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को शुरू हो जाएगी। इस सेल में यूजर्स लेटेस्ट स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज आदि की खरीद पर अच्छे ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने इस सेल की माइक्रो साइट लाइव की है। माइक्रो साइट के मुताबिक, इस सेल में यूजर्स किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का लाभ उठा सकेंगे।

Nothing Phone (2) पर ऑफर

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के माइक्रो पेज के मुताबिक, Nothing Phone (2) का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट सेल में 34,999 रुपये में मिलेगा। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का लिमिटेड टाइम डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इस तरह कुल मिलाकर 5,000 रुपये बचाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स CMF 65W चार्जर भी इस सेल में 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। चार्जर की खरीद पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Phone (2) के फीचर्स

    1. नथिंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले LTPO फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2412 पिक्सल है और यह Glyph इंटरफेस के साथ आता है।
    1. यह मिड बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
    1. फोन में 4,700mAh की बैटरी और 33W वायर्ड के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2 मिलता है।
    1. फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button