भारत
हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म, 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर
शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में हेमंत कैबिनेट की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 30 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई है. इसमें पश्चिम सिंहभूम में तीन नए थानों को स्वीकृति दी गई है. सेरेंगदा, लोढाई, गुदड़ी में नए थाने बनेंगे. डिजिटल पंचायत योजना को स्वीकृति दी गई है. रांची में 27 अक्टूबर से वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसके लिए 13 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.