देश-विदेशपाकिस्तान

Imran Khan wife Bushra Bibi ill in jail panic after consuming harmful food/जेल में अचानक बिगड़ी इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की हालत, ये पदार्थ खिलाने का आरोप

बुशरा बीबी, इमरान खान की पत्नी। - India TV Hindi
Image Source : AP
बुशरा बीबी, इमरान खान की पत्नी।

पाकिस्तान के अडियाला जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की तबीयत बिगड़ गई है। बुशरा की बहन ने जेल में दूषित भोजन खाने की शिकायत की है। बता दें कि बुशरा बीबी तोशाखाना और गैर इस्लामिक निकाह के मामले में अडियाला जेल में बंद हैं और उन्हें जेल की ओर से दूषित खाद्य उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया गया है। एआरवाई की रिपोर्ट के अनुसार बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने जेल अधिकारियों पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मरियम रियाज ने पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी बुशरा की जान को जेल में खतरा होने का अंदेशा भी जताया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरियम ने कहा कि मेरी बहन की हालत लगातार खराब बनी है। वह दर्द में है और पिछले 6 दिनों से कुछ भी खाया पीया नहीं है। मरियम ने कहा कि बुशरा को जेल में दूषित और नुकसानदायक भोजन दिया गया। एआरवाई न्यूज के अनुसार जेल के अधिकारी घर का बना खाना बुशरा को दिए जाने के अनुमति नहीं दे रहे हैं।

मरियम ने की मामले की जांच कराए जाने की मांग

बुशरा की बहन मरियम रियाज ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग भी की है। उन्होंने जेल में अपनी बहन की जान को खतरा होने का शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि षडयंत्र के तहत उनकी बहन को नुकसानदायक खाद्य पदार्थ जेल में दिया गया है। मरियम ने कहा कि उसकी बहन पीटीआई अध्य इमरान खान के खिलाफ कभी नहीं बदलेगी। वह इमरान खान के साथ है और आगे भी रहेगी। बता दें कि इसी महीने निचली अदालत ने बुशरा और इमरान खान को गैर-इस्लामिक शादी करने के दोष में 7-7 वर्ष कैद की सजा सुनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button