Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अरमान-अभिरा की जिंदगी में जहर घोलेगी रूही, ये शख्स देगा साथ
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी शानदार कहानी से सभी का ध्यान खींचा हुआ है। शो की नई कहानी को दर्शकों से पूरा प्यार मिल रहा है। कहानी की शुरुआत अरमान और रूही के प्यार से शुरू हुई थी, लेकिन अरमान की शादी अभिरा से हो गई है। वहीं रूही की शादी अरमान के भाई रोहित से हो जाती है। शो में अब रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिरा के किरदार ने कहानी में धमाका कर दिया है। वहीं रूही अपनी मां आरोही की तरह अपनी बहन का घर उजाड़ने में लग जाती है।
रूही अरमान को अभिरा से करेगी दूर
रोहित पोद्दार हाउस छोड़ देता है और बाद में उन्हे उसकी मौत की खबर मिलती है। रोहित की कार एक चट्टान से गिर जाती है। वे मान लेते हैं कि वह मर चुका है, लेकिन दादीसा इस पर विश्वास करने से इनकार कर देती है। रूही यह जानकर उदास हो जाती है। वहीं अभिरा-अरमान को देख उसे जलन होने लगती है। पोद्दार परिवार रूही को खुश करने की कोशिश करता है। हालांकि, वह केवल अरमान की बात सुनती है और उसे अभिरा से दूर करने की कोशिश करती है। उसे लगने लगता है कि अरमान अभिरा के लिए नहीं बल्कि सिर्फ उसके लिए बना है।
अभिरा के खिलाफ चारू और रूही ने मिलाया हाथ
दूसरी ओर चारू को बाहर काम करने की बात पर उसे पूरे परिवार से डांट पड़ती है। चारू भी अभिरा की तरह वकील बनने के लिए इंटर्नशिप शुरू करने वाली है, लेकिन सबसे झूठ बोलकर। हालांकि, अभिरा अपने लिए लड़ती है और बाहर जाकर काम करने का फैसला करती है। चारू अपनी इंटर्नशिप के बारे में छिपाती है और वहीं उसे अभिरा दिख जाती है। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि चारू खुद को वहां जगह दिलाने के लिए अभिरा को इंटर्नशिप से हटाने की कोशिश करेगी। उसे अभिरा से जलन होगी क्योंकि वह उसकी तरह काम करना चाहती है, लेकिन उसका परिवार उसका सपोर्ट नहीं करता है। चारू और रूही दोनों को अभिरा-अरमान से परेशानी होने लगेगी।
YRKKH में राज अनादकट की एंट्री
बात दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता राज अनादकट को लेकर लगातार चर्चा है कि वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीर बिड़ला के रूप में एंट्री करते नजर आएंगे। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में प्रतीक्षा होनमुखे, शिवम खजूरिया, श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, अनीता राज, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, मंथन सेतिया और शेरोन वर्मा भी हैं।