प्रभातफेरी निकालकर लोगों को दी गई कानून की जानकारी
झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर पीएलवी ने 19 सितंबर को प्रभातफेरी निकाली. यह प्रभातफेरी पाकुड़ सदर के रविंद्रनाथ टैगोर चौक से बड़ी अलीगंज, किताझोर, धनुषपूजा बस स्टैंड से गुजरते हुए रविंद्रनाथ टैगोर चौक पर लौटी. इस दौरान लोगों को न्याय और अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि समाज में बच्चों व महिला से अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का कानूनी प्रावधान है. पीड़ितों कर न्याय दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर कानूनी मदद देता है. मौके पर पीएलवी टीम कमला राय गांगुली, पिंकी मंडल, मोकमऊल शेख, उत्पल मंडल, खुदू राजवंशी, याकूब अली, सायेम्म अली, मैनुल शेख, नीरज कुमार राउत आदि मौजूद थे.