लातेहार
जेई पर लगा रुपये लेने का आरोप, पे-फोन से 15 हजार ट्रांसफर
चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत में जेई विवेक पर 15 हजार अवैध रूपये लेने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले लाभुक ने कहा कि जेई को एमबी के नाम पर पे फोन से पैसे ट्रांसफर किये गये. लाभुक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जेई का ट्रांसफर हो गया है. जेई ने एमबी करने के नाम पर रूपये की मांग की. आरोप लगाया कि पैसे नहीं देने पर जेई ने कई बार टहला दिया. फिर उसने पंद्रह हजार रुपए फोन पे ऑनलाइन भुगतान कर दिया. उसका कहना है जेई साहब ने अपने फोन पे में न लेकर किसी दूसरे के फोन पे नंबर पर रुपये को डलवाया.
जेई ने आरोप से किया इनकार
इस बाबत संबंधित जेई विवेक ने आरोप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नही है. उनके ऊपर लगाया जा रहा आरोप सरासर गलत है. उन्होंने किसी से पैसा नहीं लिया. ट्रांसफर दूसरे जगह हो गयी है.