संजीव सिंह के इलाज के लिए मेडिकल टीम गठित, इलाज शुरू
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल टीम गठित कर दी गई है. एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती संजीव सिंह का इलाज शुरू हो गया है. सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है. अस्पताल में समर्थकों का तांता लगा हुआ है हालांकि संजीव से मिलने पर रोक है.
सिटी स्कैन में सिर पर गंभीर चोट व ब्लड क्लॉटिंग के संकेत नहीं
अस्पताल अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल का कहना है कि इलाज के लिए टीम का गठन हो चुका है. टीम में सर्जरी के डॉ एस के चौरसिया, मेडिसिन से डॉ एमके दुबे तथा न्यूरो सर्जरी से राजेश सिंह को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि विगत मंगलवार की शाम को ही उन्हें इमरजेंसी में जांच के बाद सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है. ब्लड के सैम्पल लिए गए हैं तथा सिटी स्कैन भी कराया गया है, जिसमें सिर पर गंभीर चोट या ब्लड क्लॉटिंग के संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि संभवतः उन्हें अभी कुछ दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा.
पत्नी रागिनी सिंह ने की उच्चस्तरीय चिकित्सा की मांग
संजीव सिंह की पत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बेहतर इलाज के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था की मांग की है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके पति पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद हैं. पहले से ही उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है. जेल प्रशासन की ओर उच्च इलाज नहीं मिल रहा है. दिन-ब-दिन उनकी स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसीलिए उनको बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह पति को इलाज के लिए कई बार रांची भेजने की मांग कर चुकी हैं. लेकिन साजिश के तहत धनबाद में ही उनका इलाज कराया जा रहा है.
सेल में कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक गिर पड़े नीचे
ज्ञातव्य है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मामले में झरिया विधायक संजीव वर्ष 2017 से धनबाद जेल में बंद हैं. वह अस्वस्थ चल रहे थे. परंतु मंगलवार 11 जुलाई को दोपहर वह अपने सेल में कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक नीचे गिर पड़े. उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. कारा अधीक्षक ने जेल में मौजूद डॉक्टरों से प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में आवेदन देकर उनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कराने का आग्रह किया. अदालत से अनुमति मिलने के बाद पूर्व विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.