सीआरपीएफ 209 बटालियन के साथ मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली
चक्रवाती तूफान मिचौंग का भारी प्रकोप के बीच सारंडा में भाकपा माओवादी नक्सलियों की घेराबंदी में लगी सीआरपीएफ व पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगते-लगते बच गए. जानकारी के अनुसार 6 दिसम्बर से पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा छोटानागरा एवं जराईकेला थाना क्षेत्र के रास्ते नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया है. पुलिस को ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों का एक दस्ता सारंडा में सक्रिय है जो कहीं अन्यत्र जाने की तैयारी में है. इसी सूचना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ ने दोनों थाना क्षेत्रों से नक्सलियों की घेराबंदी प्रारम्भ की. सूत्रों के अनुसार इसी सर्च अभियान के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों से घुसी सीआरपीएफ 209 बटालियन की टीम के साथ 6 दिसम्बर की शाम नक्सलियों से हल्की मुठभेड़ हुई है. हालांकि इस मुठभेड़ या नक्सलियों के किसी कैम्प के ध्वस्त होने की पुष्टि किसी ने नहीं की है. मुठभेड़ के दौरान किसी की भी तरफ से कोई नुकसान की खबर नहीं बताई जा रही है. हालांकि सारंडा स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव क्षेत्र में कहीं भी मुठभेड़ आदि की खबर नहीं मिली है. कुछ दिन पहले नक्सलियों की गतिविधियां अवश्य वर्षों बाद बढ़ी थी, लेकिन नक्सली क्षेत्र के जंगलों में तीन-चार दिन रहने के बाद वापस चले गये थे.