उत्तर कोरियादेश-विदेश

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने फिर धमकाया, कहा ‘युद्ध का समय आ गया…’

किम जोंग उन (फाइल फोटो)- India TV Hindi
किम जोंग उन 

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को दुनिया उनके फैसलों और अजीबोगरीब बयानों के लिए जानती है। किम कब क्या कहने वाले हैं, किम कब क्या कहने वाले हैं इस बारे में अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। किम अपनी मिसाइलों के परीक्षण को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का भी परीक्षण किया था। किम लगातार अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने ले लगे हैं लेकिन अब किम जोंग ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से दुनिया के तमाम देशों की टेंशन बढ़ गई है।

दक्षिण कोरिया है सबसे बड़ दुश्मन 

दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं। माना जाता है कि उत्तर कोरिया की सैन्य तैयारी के केंद्र में दक्षिण कोरिया ही है, या इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि दक्षिण कोरिया को काउंटर करने के लिए किम अपने हथियारों के जखीरे में इजाफा करते जा रहे है।

युद्ध के लिए तैयार रहना होगा 

केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बुधवार को देश के मुख्य सैन्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि देश के आसपास सबकुछ ठीक नहीं है और इसका मतलब है कि हमें अब युद्ध के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार रहना होगा। किम जोंग मुख्य सैन्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि उनके देश के आसपास अस्थिर भू-राजनीतिक स्थितियों का मतलब है कि अब समय युद्ध का है और इसके लिए तैयार रहना है।

परमाणु हथियारों का जखीरा 

यहां यह भी बता दें कि, उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमताम में भी लगातार इजाफा कर रहा है और उसके पास परमाणु हथियारों के जखीरे में 30 से 40 हथियार होंगे। साल 2003 में उत्तर कोरिया परमाणु अप्रसार संधि से पीछे हट गया था और उसके बाद 2006 से लेकर 2017 के बीच उसने छह बार परमाणु हथियारों का परीक्षण किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button